La Liga: बार्सिलोना ने वालाडोलिड को 4-0 से हराया, लेवेंडोवस्की ने किए दो गोल
स्टार स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवेंडोवस्की के दो गोलों की मदद से बार्सिलोना ने स्पेनिश लीग ला लिगा में वालाडोलिड को 4-0 से हराया। बायरन म्यूनिख से बार्सिलोना में आए पोलैंड के स्ट्राइकर का इस सीजन में यह चौथा गोल रहा। उन्होंने रियल सोसिइडाड के खिलाफ 4-1 की जीत में भी दो गोल किए थे। लेवेंडोवस्की ने 24 और 64वें मिनट में गोल किए जबकि अन्य गोल गोंजलेज (43वां मिनट) और सर्गेई रॉबर्टो (90+2) ने किए।
चौंतीस साल के लेवेंडोवस्की का दूसरा गोल दर्शनीय था जब रक्षक खिलाड़ी को छकाते हुए उन्होंने एड़ी की मदद से गोल किया। लेवेंडोवस्की ने बार्सिलोना में आने के बाद इस सीजन में दूसरी बार एक मैच में दो गोल किए हैं। बार्सिलोना के डिफेंडर जूल्स ने लेवेंडोवस्की के शानदार प्रदर्शन पर कहा कि हमें पता है कि हमने लेवेंडोवस्की के रूप में किस खिलाड़ी को क्लब में शामिल किया है। वह शीर्ष स्तर के स्ट्राइकर हैं और अपने गोलों से उन्होंने यह दिखाया है।
बेंजेमा ने दिलाई रियल मैड्रिड को जीत
रियल मैड्रिड ने करीम बेंजेमा के दो गोलों की मदद से एस्पनयोल को 3-1 से हराकर लगातार तीसरी जीत हासिल की है। बेंजेमा ने 88वें मिनट और इंजरी टाइम में गोल किए। जबकि विनिसियस जूनियर ने 12वें मिनट में बढ़त दिलाई थी जिस पर एस्पनयोल के जोसेलू ने 43वें मिनट में बराबरी दिला दी थी। बेंजेमा के लीग में तीन गोल हो गए हैं।